विधान परिषद का गठन सरकार का उचित कदम माना जाएगा: पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले

11/2/2019 12:34:31 PM

पन्ना: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने पन्ना में कहा कि 15 वर्षों के बाद सत्ता में आई कांग्रेस अब कोई न कोई ऐसा काम करना चाहती है जिससे वह यह बता सके हैं कि हमने जो अपनी वचन पत्र में कहा था वह किया इसी के अनुक्रम में कमलनाथ सरकार अब विधान परिषद के गठन की तैयारी में जुट गई है।

इसी विधान परिषद के गठन को लेकर पन्ना की भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने भी विधान परिषद का समर्थन करते हुए कहा है कि विधान परिषद का गठन यदि होता है तो वह एक सरकार का उचित कदम माना जाएगा।

विधान परिषद के गठन से भारतीय जनता पार्टी के वह कार्यकर्ता जो निचले स्तर पर रहकर मेहनत और कर्मठता से कार्य करते हैं वह भी बिना निर्वाचित हुए सीधे विधान परिषद के माध्यम से विधानसभा पहुंच सकेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई प्रदेशों में विधान परिषद का गठन बहुत पहले से किया जा चुका है तो फिर इससे मध्यप्रदेश अछूता क्यों रहे।

वहीं इन सब बातों को लेकर कुसुम सिंह महदेले ने ट्वीट करके वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया है हमने जब उनसे पूछा कि आपके इस ट्वीट के बाद बीजेपी के कोई वरिष्ठ नेता ने आपसे इसका विरोध करने की बात कही है क्या तब उन्होंने कहा कि मैंने जब से ट्वीट किया है तब से भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता का इस बारे में कोई भी फोन या बातचीत नहीं हुई है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh