BJP के पूर्व मंत्री ने लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां, 200 से ज्यादा लोगों के साथ की पूजा

4/8/2020 5:25:32 PM

मुरैना(गिर्राज शर्मा): एक तरफ तो पूरे देश में लोक डाउन के चलते सभी मंदिर मंदिर-मस्जिद को बंद रखा गया है और हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सभी मंदिरों पर सन्नाटा छाया हुआ है, वही दूसरी ओर भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर लॉक डाउन का पूरी तरह उल्लंघन करते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें व काफी लोगों के साथ जो सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए आरती और पूजा कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके बेटे राकेश सिंह ने ही फेसबुक यह वीडियो अपलोड किया है।



आपको बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं। कोरोना वायरस के कारण देशभर के मंदिर मस्जिदों में पूजा अर्चना पर रोक लगाई गई है। किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगी हुई है और सोसल डिस्टेंस का ध्यान में रखने की हिदायते दी गई है। डॉक्टर और पुलिस प्रशासन रात दिन कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वे अपने बच्चों व परिवार से भी नहीं मिल पा रहे। लेकिन इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि समाज को सेध देेने वाले राजनेता ही इसका उल्लघंन करते नजर आ रहे हैं। जहां भाजपा के शासन में मंत्री रहे रुस्तम सिंह गुर्जर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे हनुमान जंयती पर 200 से 300 लोगों की भीड़ के साथ पूजा अर्चना करते नजर आए। उनके बेटे ने यह वीडियो सोशल साइट पर शेयर किया है।

meena

This news is Edited By meena