अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

Sunday, May 11, 2025-12:58 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी, मिसाइल और ड्रोन अटैक की दिग्विजय ने निंदा करते हुए भारत सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया देने की मांग की है। गुना दौरे पर आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान इस समय आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। 

पाकिस्तान की सरकार आतंकवादियों को ट्रेनिंग देती है और आतंकी गतिविधियों में शामिल करती है। यह बातें अब विश्व पटल पर उजागर हो चुकी हैं। विश्व के अधिकांश देश स्वीकार करते हैं कि पूरे तरीके से पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ बन चुका है। 

PunjabKesariदिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने साहस दिखाया, उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है। वर्तमान सरकार को भी पाकिस्तान को हर मोर्चे पर कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News