कमलनाथ ने कर दी रिटायरमेंट की घोषणा! बोले- अब मैं आराम करने को तैयार हूं

12/14/2020 4:27:15 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है, अब मैं आराम करने को तैयार हूं, मैं क्या करूं ये सब अब आपको तय करना है। कमलनाथ के इस बयान को कहीं न कहीं उनके रिटायरमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।


 

छिंदवाड़ा में जनता को संबोधित करने हुए कमलनाथ ने कहा है कि ‘15 महीने में हमारी सरकार चली गई। मैं चाहता तो सौदा कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे किसी भी पद का लालच नहीं है, मुझे चिंता है तो मध्य प्रदेश के भविष्य और पहचान की। संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर ने में भी नहीं सोचा होगा, कि देश में कभी ऐसे बिकाऊ की राजनीति प्रदेश में होगी।



मैं आराम करने को तैयार हूं...
कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब ‘मैं आराम करने को तैयार हूं, मैंने बहुत कुछ काम किया है, मैं क्या करूं यह अब आपको तय करना है। किसान आंदोलन को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि ‘इंदिरा गांधी ने किसानों को समर्थन की घोषणा की थी, लेकिन वर्तमान में किसान मजदूर नौजवान भटक रहा है’



कांग्रेस प्रवक्ता बोले- कमलनाथ को जनता की सेवा के लिए आए हैं...
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान जनता के समक्ष यह कहा कि छिंदवाड़ा क्षेत्र की जनता जिस दिन चाहेगी, मैं उस दिन ही संन्यास ले लूंगा। कमलनाथ के इतना कहते ही छिंदवाड़ा क्षेत्र की जनता ने कमलनाथ जी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर कहा कि हम आपको एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, हम आपको सन्यास नहीं लेने देंगे। वहीं दूसरी तरफ हमारे प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है ,जिन्हें कुर्सी प्रेमी मुख्यमंत्री कहा जाता है, जिन्हें कुर्सी व पद से सदैव मोह रहता है, बग़ैर कुर्सी के वो कभी रह ही नहीं सकते हैं।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari