पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की समधन हारी चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की शानदार जीत

Tuesday, Jul 19, 2022-11:18 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की समधिन शोभा राजपूत को वार्ड नंबर 39 से शिकस्त मिली है। निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों को हराकर पार्षद का चुनाव जीता है। निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता चतुर्वेदी वार्ड नंबर 39 से उमा भारती की समधन भाजपा उम्मीदवार को हराकर पार्षद बनी है।

PunjabKesari

वार्ड 39 से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा विंदुआ को भी हार का सामना करना पड़ा है। सुनीता को 932 वोट मिले, जबकि शोभा को 534 और पुष्पा को 418 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरा दिया। बता दें कि शोभा राजपूत की बेटी की शादी उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी से शादी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News