बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, नर्मदा पूजन कर कलश यात्रा का किया शुभारंभ
Friday, Aug 04, 2023-01:59 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): पूर्व सीएम कमलनाथ के निमंत्रण के बाद बागेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप 3 दिवसीय कथा वाचन में शामिल होंगे। वहीं इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ बागेश्वर धाम के दिव्य कथा में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने नर्मदा जल का पूजन कर कलश यात्रा का आरंभ किया। यह कलश यात्रा दोपहर 3 बजे शुरु होगी।
रामकथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री का यह प्रोग्राम के प्रमख यजमान सांसद नकुल नाथ होंगे। कथा के लिए सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल डोम पंडाल लगाया गया है। जहां कल से यानी 5 अगस्त से 7 अगस्त तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन होगा। इसके लिए मारुती नन्दन सेवा समिति द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है।