नगर निकाय चुनाव पर नाथ का बयान, सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट

2/21/2021 6:36:11 PM

इंदौर (गौरव कंछल): नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने इंदौर पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव की परंपरा खराब की थी।

PunjabKesari

हमेशा से अध्यक्ष सत्ता का और उपाध्यक्ष विपक्ष का होता था, लेकिन हम परंपरा का उल्लंघन नहीं करते हैं। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को देखते हुए हमने कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। उपाध्यक्ष को लेकर कहा कि चुनाव के समय देखेंगे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी में जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट मिलेगा। वहीं, किसी के करीबियों को टिकट नहीं मिलेगा। वहीं, कृषि कानूनों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानून से किसानों को नुकसान होगा।

केंद्र की राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह प्रदेश से बाहर जाने वाले नहीं हैं। यदि एआईसीसी कोई जवाबदारी देगी तो यहीं से बैठकर उस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। बीजेपी ने पिछले कुछ सालों से सौदे की राजनीति शुरू की है जो ठीक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News