Video:शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा- विकास में हम हमेशा सहयोग करेंगे

3/24/2020 2:39:26 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): विधानसभा सत्र स्थगित होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ नए सीएम बने शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की है। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान बहुमत हासिल कर लिया है। यह एक औपचारिकता थी जो पूरी करनी थी। हमें और हमारे को विधानसभा सत्र को लेकर जानकारी नहीं थी। कमलनाथ ने कहा कि मैंने मुलाकात में नए बने सीएम शिवराज सिंह को भरोसा दिलाया है कि यह सरकार विकास के जो काम करेगी हम उसमें उसके साथ हैं यही हमारा लक्ष्य है। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम शिवराज सिंह की यह उनसे दूसरी मुलाकात थी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, मंगलवार सुबह शुरु हुए विधानसभा सत्र में शिवराज सिंह ने विश्वास मत प्रस्ताव सर्वसम्मति से हासिल कर लिया। सदन में उपस्थित 100 प्रतिशत विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन दिया। जिनमें सपा व बसपा निर्दलीय विधायक भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ है। वहीं फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं पहुंचा। शिवराज सिंह के प्रस्ताव पेश करने से पहले स्पीकर एनपी प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में सदन में विधायकों की संख्या 206 है। बहुमत साबित करने के लिए भाजपा को 104 वोटाें की जरूरत थी, जबकि उसके पास 107 विधायक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News