पूर्व CM कमलनाथ ने दी प्रदेशवासियों को हनुमान जंयती की शुभकामनाएं, बोले- पवनपुत्र का स्मरण करिए वे स

Wednesday, Apr 08, 2020-03:14 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): आज यानी बुधवार को चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 8 अप्रैल को हनुमान जयंती देशभर में मनाई जा रही है। इसी दिन स्नान-दान की पूर्णिमा है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान जंयती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान का ध्यान करने से सारे संकट मिट जाते हैं, और सारे दुख दूर हो जाते हैं।


देशभर में कोरोना वायरस से लोग सहमें हुए हैं। दुख और संकट की इस घड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोगों को हनुमान चालिसा का पाठ करने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए हनुमान जंयती की बधाई दी और कहा कि हनुमान की स्मरण करिए वे सारे दुख दूर करेंगे। प्रभु हनुमान इस महामारी कोरोना के संकट को भी जल्द ही दूर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी को अपने अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का यह संकट हनुमान चालिसा का पाठ करने टल जाएगा। इसलिए सब अपने अपने घरों में इसका पाठ करे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News