पूर्व CM कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

3/26/2020 6:01:22 PM

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश के नागरिकों का विश्वास जीतना और उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना ही प्राथमिकता है।

वहीं कमलनाथ ने शिवराज को पत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सलाह दी है। उन्होंने लिखा है कि क्लिनिकल केयर के लिए WHO की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट की व्यवस्था सुनिच्श्ति की जाए। हेज्मेट सूट्स और एन-95 मास्क की व्यवस्था की जाए। हर जिले में कोरोना के लिए अलग से अस्पताल चिन्हित किए जाएं तथा निजी अस्पतालों को अधिगृहित कर वहां भी कोरोना का इलाज करने की व्यवस्था की जाए।

कमलनाथ ने सीएम को लिखे एक अन्य पत्र में इस आपदा की घड़ी में किसानों को हो रहे नुकसान तथा उनकी सहायता के लिए भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए फसलों की कटाई, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के लिए व्यवस्था की जाए, ताकि इस संकट के लिए समय उनकी सालभर की मेहनत नष्ट ना हो।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh