पूर्व CM ने लोगों से की अपील, प्रदर्शन में कांग्रेस का दें साथ

2/19/2021 4:11:12 PM

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर 20 फरवरी को बंद का ऐलान किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

 

ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों से कांग्रेस का आंदोलन में समर्थन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। सरकार राहत देने के बजाय टैक्स वसूल रही है। कांग्रेस ने 20 फरवरी को इसको लेकर बंद का आह्वान किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें।

बता दें कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव हो रहा है। राजधानी भोपाल की बात करें, तो पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 84.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी प्रकार इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma