कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छोड़ी पार्टी...

4/14/2024 11:58:37 AM

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व SDM निशा बांगरे ने पार्टी छोड़ दी है और उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है। निशा बांगरे ने जीतू पटवारी को पत्र लिखा है और उसमें उन्होंने कहा है कि बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस जलता हुआ घर है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भी टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने उस समय भी न्याय नहीं किया था और अब भी न्याय नहीं कर पा रही है।


 निशा बांगरे ने आगे लिखा की 6 महीने से कांग्रेस की नियत को करीब से आंकलन कर मैंने यह पाया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट देने का वादा किया 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए और एक सीट आमला मेरे लिए होल्ड पर रखने का केवल दिखावा कर समाज का वोट बंटोरना चाहा और खुद षड्यंत्र कर मुझे चुनाव लड़ने से रोका फिर मुझे लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिया।


 लेकिन इसमें भी वादाखिलाफी की गई है। मैंने यह भी महसूस किया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी टिकट नहीं दिया। बल्कि उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़े कर उन्हें चुनाव हारा दिया। आपको बता दें कि निशा बांगरे ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले डिप्टी कलेक्टर का पद छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाकर डिप्टी कलेक्टर की नौकरी की मांग की थी इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव को चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी के साथ निशा बांगरे ने कुछ उदाहरण का हवाला भी दिया है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma