पूर्व गृह मंत्री का दावा, 'कांग्रेस कभी भी सिंधिया को PCC चीफ नहीं बनाएगी'

9/12/2019 1:08:23 PM

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच अब तक पीसीसी चीफ का ऐलान नहीं हो पाया है। पीसीसी चीफ के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन गुटबाजी के अन्य नेता भी सक्रिय हैं। गुटबाजी के चलते मप्र में अभी भी पीसीसी चीफ को लेकर पेच फसा हुआ है। ऐसे में बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस किसी भी हालत में सिंधिया को पीसीसी चीफ नहीं बनाएगी।



दरअसल, घंटानाथ आंदोलन के लिए ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कांग्रेस द्धारा गिनाई जा रही उपलब्धियों पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को अपनी उपलब्धियों पर इतना भरोसा है तो नगर निगम चुनाव जनता के बीच करा कर देख लें। सब सामने आ जाएगा। कमलनाथ सरकार में मचे पीसीसी चीफ के घमासान को लेकर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज और वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनने देंगे, और ना ही पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी। यदि कांग्रेस नेतृत्व चाहता, तो सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष कभी का बना देता। उन्होंने कहा यह सब कांग्रेस का प्लान गेम है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar