13 करोड़ गबन की आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक फूट-फूटकर रोई, 8 अप्रैल तक बढ़ाया रिमांड, अकाउंटेंट बोला-मुझे 10% कमीशन मिलता

3/28/2023 2:58:15 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में कर्मचारियों के पीएफ खातों से 130000000 के गबन की मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन की रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं बाकी तीन आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर भेजा है। पेशी के दौरान आरोपी हुशार आज पूरे समय फूट-फूट कर रोते रही दोपहर को जेल मुख्यालय से उसका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया।

केंद्रीय जेल में 68 कर्मचारियों के d.p.f. विभागीय कर्मचारी भविष्य निधि खाते से निकाले 13:30 करोड़ में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज अकाउंटेंट रिपुदमन समेत पांच आरोपी बनाए हैं। पुलिस ने इसमें उषा राज रिपुदमन सटोरिया रोहित चौरसिया रिंकू बांद्रे वह हरीश गहलोत को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों को पहले 27 मार्च तक कोर्ट ने रिमांड पर भेजा था सोमवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दोबारा डिमांड मांगी थी कोर्ट ने इसमें मंजूर कर लिया है।

meena

This news is Content Writer meena