BJP की बढ़ती मुश्किलें, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने दिया पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

11/14/2018 5:28:53 PM

भोपाल: टिकट वितरण से नाराज नेताओं को मनाने के लिए बेशक बीजेपी कई तरह की प्लानिंग कर रही हैं। लेकिन इनका क्रोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। जिसके परिणामस्वरुप कई बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर बेझिझक दूसरी पार्टी से या निर्दलिय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने आखिरकार भाजपा की सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि वह अब ग्वालियर दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरेगी।



जानकारी के अनुसार, समीक्षा ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में भाजपा की सदस्यता से यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया कि पार्टी में काम करने वालों की नहीं, गुलामों की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा परिवारवाद है। इसके बाद बीजेपी के कई नेता उन्हें मनाने के लिए मिले। लेकिन समीक्षा ने साफ कह दिया कि अब जनता मुझे चुनाव लड़ाने का मन बना चुकी है और मैं हर हाल में चुनाव लड़ूगी।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR