पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे ने छोड़ी भाजपा, निकाय चुनाव से पहले पार्टी से दिया इस्तीफा

6/13/2022 4:55:47 PM

भोपाल: नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसी बीच पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने दमोह में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धार्थ मलैया पार्टी में कई पदों पर थे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात की घोषणा की। मलैया के इस फैसले को नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मलैया ने स्पष्ट कहा है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को जॉइन करने नहीं जा रहे, क्योंकि उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते। दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने सिद्धार्थ को निलंबित कर दिया था।

वीडी शर्मा ने जारी की नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की लिस्ट
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए नगर परिषद चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। नगर परिषद प्रभारियों के नामों की घोषणा से पहले वीडी शर्मा ने बंद कमरे में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक की। इसके बाद सीएम शिवराज दिल्ली रवाना हुए। वहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में मध्यप्रदेश के महापौर प्रत्याशियों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोहर लगा दी है। आज देर रात तक महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News