अतिवृष्टि से फसलें हुई चौपट, किसानों ने कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में रैली निकाल कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

9/3/2020 4:41:33 PM

झाबुआ (जावेद खान): अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान के मुआवजा की मांग को लेकर झाबुआ जिले के आक्रोशित किसानों ने विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में आम सभा कर हजारों की संख्या में रैली निकाल कर झाबुआ कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Jhabua, crops, excess rainfall, former minister Kantilal Bhuria, collector, memorandum

प्रदेश भर में बारिश का दौर चल रहा है झाबुआ जिले में भी बारिश ज्यादा होने से किसानों की सभी फसलें खराब हो गई हैं। ऐसे में उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और जिले के अन्य विधायकों ने जिले भर से हजारों की संख्या में किसानों को इकट्ठा करके आम सभा को संबोधित कर शिवराज सरकार पर जमकर हमलावर हुए और अपनी मांगों को लेकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे ओर कलेक्टर रोहित सिंह को ज्ञापन सौंपा।   

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Jhabua, crops, excess rainfall, former minister Kantilal Bhuria, collector, memorandum

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि और कोरोना काल में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की स्थिति आत्मा हत्या करने जैसी हो गई है। जिसको लेकर हमने किसानों की मांगों को लेकर शिवराज सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News