तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे की मौके पर मौत
Tuesday, Dec 09, 2025-04:07 PM (IST)
श्योपुर (जेपी शर्मा) : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के परिवार को गहरा सदमा लगा है। उनके भांजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कराहल में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें रावत के भांजे की मौके पर जान चली गई।
हादसा कराहल थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपुरी में हुआ। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। भीषण हादसे में कार सवार युवक देवेंद्र रावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कराहल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

