MP News: पूर्व विधायक पारुल साहू ने कहा - जीवन में कुछ निर्णय गलत हो जाते हैं, गलती हुई जो कांग्रेस में गई....

4/12/2024 3:14:31 PM

भोपाल। (विनीत पाठक): कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने वाली सागर की पूर्व विधायक पारुल साहू ने कहा की जीवन में कुछ निर्णय गलत हो जाते हैं और गलती हुई जो मैं कांग्रेस में गई। लेकिन मेरे संस्कार और विचारधारा बीजेपी के हैं, इसलिए आज मैं पार्टी में वापस आ रही हूं। पारुल साहू ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली। 

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि आपके यहां छापे की कार्रवाई हुई थी, इस दबाव में आपने बीजेपी ज्वाइन की है..? इस पर पारुल साहू ने कहा कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और वह स्वेच्छा से घर वापसी कर रही हैं। 

 पारुल साहू ने साल 2020 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की थी। क्योंकि उनके धुर विरोधी गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिस से नाराज होकर पारुल साहू ने कांग्रेस की टिकट पर गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उपचुनाव में हार के बाद से ही पारुल का काँग्रेस से मोहभंग हो गया था। गोविंद सिंह राजपूत से विरोध के सवाल पर पारुल साहू ने कहा कि सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मिल कर बीजेपी का काम करेंगे।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma