पूर्व PM के बेटे ने जाहिर की लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, इस हाईप्रोफाइल सीट से मांगा टिकट

3/9/2019 10:09:41 AM

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस सीट पर सालों से भाजपा का कब्जा है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव पर है। खास कर उन सीटों पर जिन पर वह कभी जीत नही पाई या फिर जीतते जीतते हार गई। इसके लिए कांग्रेस ऐसे दावेदारों की तलाश कर रही है जो भाजपा का किला सीधा भेद सके। चुनाव में कांग्रेस में दावेदारों की लाइन लगना शुरु हो गई है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री राजधानी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। वहीं बीजेपी से भी उन्हें ऑफर दिया गया है। फिलहाल दोनों दलों में सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि शास्त्री कहां से चुनाव लड़ेंगें।



अनिल शास्त्री ने जताई लोकसभा चुनवा लड़ने की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने मध्यप्रदेश से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।अनिल शास्त्री भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। शास्त्री का नाम इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी के रूप में भोपाल से चल चुका है। वहीं, दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के भी कई नेताओं ने अनिल शास्त्री से संपर्क किया है और उन्हें टिकट का ऑफर से दे रहे है। लेकिन शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वे कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे। पार्टी मध्यप्रदेश की जिस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वे वहां से चुनाव लड़ेंगे।अनिल शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ है। अनिल शास्त्री 1989 में वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं और केन्द्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

 

suman

This news is suman