सदन में कांग्रेस-BJP ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, विधानसभा स्थगित

1/9/2019 1:30:41 PM

भोपाल: प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र में भारी हंगामे के बीच स्पीकर पद का चयन कर लिया गया। ठीक इसी तरह मंगलवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। लेकिन सत्र के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम कमलनाथ ने कहा कि अटल बड़े दिल के इंसान थे उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में एक उदाहरण पेश किया। 


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि, 'पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जब बोलते थे तो ऐसा लगता था मानो कविता सुना रहे हैं, वो उदार चरित्र और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। अटल बिहारी वाजपेयी की विदिशा से लोकसभा सीट खाली करने के बाद वहां से ही मैं लोकसभा का चुनाव लड़ा'।


 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी समेत 14 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन इसके बाद ही फिर से हंगामा शुरू हो गया और सदन की कार्रवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar