IPL का सट्टा लगाते हुए चार सटोरी गिरफ्तार, सट्टे के 24 लाख रुपए बरामद
4/15/2022 3:26:15 PM

सागर (देवेंद्र कश्यप): सागर जिले की पुलिस ने 24 लाख रुपए का आईपीएल सट्टे (IPL 2022 Betting) से पर्दा उठाया है। पुलिस ने चार सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है। सटोरी ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए आईपीएल का सट्टा बुकिंग (IPL 2022 Betting booking) कर रहे थे। सागर पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ लोग आईपीएल सट्टे की मोबाइल से बुकिंग कर रहे थे। जब इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली तो खबर मिलते ही एसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान बस स्टैंड के पास खड़े दो युवक को हिरासत में लिया।
सटोरियों के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के जरिए वह सट्टा के दांव लगवा रहे हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुकिंग के 24 लाख 56 हजार रुपए सहित दो मोबाइल फोन जब्त किया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरिए सोमू दुबे, अमर शुक्ला, सनी मोदी और भरत सोनी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट और धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सटोरियों के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

मधुसूदन महाराज: जगन्नाथ जी से जुड़ा ये राज लोगों को बताया नहीं जाता

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं