करोड़ों रुपए ले लिए फिर मालिक ने दूसरे दो लोगों को बेच दी जमीन, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

Thursday, Nov 21, 2024-05:17 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में जमीन खरीदने से पहले 10 बार सोच लीजिए क्योंकि यहां पर जमीन के जादूगर हर जगह मौजूद है। इन दिनों इंदौर के धार रोड सिंहासा का जमीन विवाद काफी चर्चा में है जिसे लेकर दो पक्ष आमने सामने है जिसमें व्यापारी रहीम खान एक जमीन खरीदने के बाद लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए है। साथ ही जमीन के मामले में सर्व धर्म संस्था के अध्यक्ष मंजूर बैग पर उन्होंने 1 करोड़ मांगने के आरोप भी लगा दिए थे जिसके बाद यह मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ने लगा है।

PunjabKesari

रहीम खान जमीन के वास्तविक मालिकों के साथ उपस्थित होकर बड़ी बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए और विरोधी पक्ष के खिलाफ सबूतों के आधार पर अपनी बात भी रखी और बताया कि जो जफरउल्लाह अपने आप को जमीन का असली मालिक बता रहा है वो पुलिस से भागा हुआ आरोपी है। उसके परिवार के लोग उसके साथ मौजूद है।

PunjabKesari

रहीम खान ने बताया कि सिंहासा स्थित उक्त 50 बीघा जमीन के तीन मूल मलिक परिवारों के अंतर्गत बीस बीघा एवं पंद्रह -पंद्रह बीघा इस प्रकार 50 बीघा के कुल 15 मालिक हैं जिनमें से 14 मालिक तो एक मत है किंतु एक जफरउल्लाह जिसने अपने हक की साढ़े तीन बीघा जमीन को लेकर उनसे 10 करोड़ रुपए लेने के बाद धोखाधड़ी करते हुए उसने उक्त जमीन को दो अन्य लोगों को और बेच दिया तथा बाद में विदेश भाग गया जिसे लेकर पुलिस में 420 एवं धोखाधड़ी का प्रकरण भी दर्ज है 2 दिन पूर्व जफरउल्लाह द्वारा जारी वीडियो को लेकर रहीम खान ने कहा कि यह वीडियो देखकर कोई भी स्पष्ट रूप से यह बता सकता है कि जफरउल्लाह उसे दी गई स्क्रिप्ट पढ़कर सुना रहा है। उनके पास जमीन संबंधित सारे कागजात है। जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच भी स्वीकार कर चुका है। रहीम खान ने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News