fraud case gwalior: कारोबार में निवेश के नाम पर रिटर्डड फौजी से ठगे 2.60 लाख रूपये, आरोपी फरार

7/12/2022 10:55:32 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): कारोबार (fraud in the name of investment) में पैसा लगाना और उसमें मुनाफा देने के नाम पर ठगी (fraud) का मामला सामने आया है।बाजार में इलायची, बादाम का कारोबार करने वाले एक कारोबारी करीब 8 लोगों से 20 से 30 लाख रुपए लेकर भाग निकला। जब व्यापारी के घर पर ताला लगा देखा तो ठगी के शिकार लोगों ने हंगामा करना शुरू दिया। इसके बाद मामले की सूचना हजीरा थाना पुलिस (hazira police station) को दी गई। पुलिस (gwalior police) ने व्यापारी की तलाश कर रही है। 

पैसे निवेश कराने के नाम पर की धोखाधड़ी 

हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर 1 में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रामवीर सिंह कुशवाह (army man ramveer singh kushwah) के पड़ोसी और व्यापारी अभि विश्वकर्मा (trader abhi vishwakarma) रहता है। पड़ोसी ने फौजी रामवीर सिंह कुशवाह (ramveer singh kushwah) को दाल बाजार में बादाम, इलाचयी, रिफाइंड तेल का कारोबार करना बताया था। आरोपी अभि विश्वकर्मा ने आसपास रहने वालों को बताया कि कारोबार में उसे पैसों की सख्त जरूरत है, क्योंकि धंधा काफी बड़ा है। वह जो कारोबार कर रहा है, उसमें बहुत ज्यादा मुनाफा है। लेकिन उसके पास पैसे की कमी है। 

रिटायर्ड फौजी से ठगे 2.60 लाख रूपये 

आरोपी ने जाल बिछाया और रामवीर सिंह कुशवाह (ramveer singh kushwah) से कहा कि वह उनके बिजनेस में निवेश करें, तो उसका कारोबार बढ़ेगा और उन्हें भी मुनाफे में हिस्सा मिलेगा। व्यापारी पड़ोसी था, इसलिए उसकी बातों पर शक नहीं हुआ। रिटायर्ड फौजी ठग व्यापारी की बातों में आ गए। उन्होंने 2.60 लाख रुपए दे दिए। व्यापारी ने पैसा वापस करने की मियाद भी तय की और भरोसा दिलाया कि तय तारीख तक उनका पैसा वापस आ जाएगा, तो वह रकम लौटा देगा।

अन्य लोगों से भी ठगे आरोपी ने पैसे 

लेकिन समय निकलने के बाद भी रामवीर सिंह कुशवाह (ramveer singh kushwah) के रुपए नहीं लौटे, जब फौजी उनके घर पहुंचे तो पता चला कि वहां तो ताला लगा है और आरोपी अभि विश्वकर्मा गायब हो गया है। उन्हें यह भी पता चला कि अभि विश्वकर्मा सारा पैसा लेकर परिवार समेत भाग निकला है। इसके बाद उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि व्यापारी 8 से 10 अन्य व्यापारियों से इसी तरह करीब 20 से 30 लाख रुपए लेकर गायब है। इसके बाद धोखे के शिकार लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की। जिसके बाद पुलिस ने फरार व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh