RBI और इनकम टैक्स का अधिकारी बन ठगी करने वाला पकड़ाया, मुंबई से गिरफ्तार

7/1/2021 10:46:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल कार और आरबीआई, इनकम टैक्स और कई निजी बैंको की सील बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने इंदौर के कारोबारी ललित वर्मा की शिकायत पर मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार किया है। कारोबारी वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की। उसके बाद RBI के फर्जी पत्र दिखाकर कहा कि मेरे 151 करोड़ रुपए कई बैंकों में फंसे हुए हैं। पैसे निकलने में थोड़ा वक्त लग सकता है, इसलिए मुझे कुछ रुपए चाहिए। मैं ब्याज के साथ रुपए लौटा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने व्यापारी ललित वर्मा से 27 लाख रुपए ले लिए। उसी समय आरोपी ने दूसरे अनाज व्यापारी रामस्वरूप से भी करीब एक करोड़ रुपए लिए थे और फरार हो गया था।

PunjabKesari

पुलिस पूछताछ में आरोपी एजाज ने बताया है कि वह RBI और इनकम टैक्स का पत्र खुद तैयार करता है और मोहर बनाने का काम देवेंद्र मालू करता था। आरोपी ने अब तक कई निजी बैंकों की फर्जी सील बनाई थी। क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर सभी सीलें बरामद की है। आरोपी एजाज की कार से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसके बारे में अभी पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News