स्टेशन पर फ्री WiFi पर लग सकती है रोक, इन यात्रियों को ही मिलेगी सुविधा

9/18/2018 1:17:27 PM

सागर : रेलवे स्टेशन पर WiFi की सुविधा का दुरुपयोग होने लगा है। ज्यादातर युवा और आसपास रहने वाले लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे इस पर लगाम लगाने पर विचार कर रहा है। आने वाले दिनों में रिजर्वेशन वाले यात्री ही सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।इस दौरान भले ही उन्हें अपनी ट्रेन के लिए 10 मिनट इंतजार करना पड़े या फिर घंटे-दो घंटे। फिलहाल कुछ बड़ी ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे पीएनआर से वाइफाई की सुविधा दे रहा है। करीब छह माह पहले वाइफाई की सुविधा शुरू की गई थी। इसका उपयोग दोनों प्लेटफॉर्म के अलावा स्टेशन परिसर तक मोबाइल धारक कर सकते हैं। इसके तहत मोबाइल फोन नंबर फिल करने पर ओटीपी मिलता है। ओटीपी फिल करने के बाद वाईफाई चालू हो जाता है। एकसाथ लगभग 600 लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।
अभी 35 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। उपयोग बढऩे पर स्पीड कम हो जाती है। स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 6 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। फिलहाल वाईफाई की कोई लिमिट नहीं है। आधा घंटे के बाद स्पीड कम तो होगी, लेकिन इंटरनेट चलता रहेगा। मोबाइल फोन नंबर फिल करने पर ओटीपी मिलता है। ओटीपी फिल करने के बाद वाईफाई चालू हो जाता है। एकसाथ लगभग 600 लोग इसका उपयोग कर सकते हैं। 
 

suman

This news is suman