चीतों का नया घर बनेगा गांधीसागर अभयारण्य, 20 अप्रैल को CM मोहन यादव छोड़ेंगे 2 नर चीतें...

Friday, Apr 18, 2025-07:06 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): कूनो नेशनल पार्क के बाद चीतों का नया घर नीमच - मंदसौर जिले के क्षेत्र के गांधीसागर अभयारण्य बनेगा। इसके लिए 8900 हेक्टेयर में बाडा तैयार हो चुका है। 20 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधीसागर अभयारण्य क्षेत्र में 2 नर चीते छोडेंगे। अगर सबकुछ ठीक—ठाक रहा तो चीतों की संख्या में लगातार बढोत्तरी की जाएगी। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं चीता प्रोजेक्ट के तहत आने वाले दो चीतों को रहने खाने की सुविधा मुहैय्या भी करवाई जा रही है। फिलहाल एक बाड़े में वे कुछ दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहेंगे। इसके बाद बड़े बाडे में उन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा।

20 अप्रैल को सीएम डॉ मोहन यादव गांधीसागर अभयारण्य के रामपुरा पठार क्षेत्र में आएंगे और दोनों चीतों को छोडेंगे। वन मंडला अधिकारी संजय राय खेरे ने बताया कि सीएम के दौरे की तैयारियां चल रही है। फिलहाल दो चीतों को लाया जा रहा है, इसके बाद मादा चीतें को छोडने की प्रक्रिया होगी।

PunjabKesariदो साल से चल रही है तैयारियां

गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत बीते दो वर्ष से तैयारियां चल रही थी, जो अब पूर्ण हो गई है। एक बडे बाड़े के अलावा 6 से 8 चीतों के लिए क्वारेंटाईन बोमा तैयार किया गया है। पूर्व में अफ्रीका और दिल्ली से टीमें दौरा कर चुकी है। जनवरी माह में केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम भेजी थी, टीम ने बारिकी से दौरा किया और पिछले मार्च माह में शासन को ओके रिपोर्ट भेजी। ओके रिपोर्ट मिलने के बाद चीता प्रोजेक्ट गांधीसागर अभयारण्य में श्योरपुर के कूनो में जन्में दो नर चीतों को छोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News