मंदिरों के कपाट बंद लेकिन 11 बजे तक खुलती है शराब की दुकानें, भक्त बोले- मंदिर खोलो या...

4/1/2021 3:19:26 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में भी प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं वहीं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है। साथ ही सभी प्रतिष्ठान रात 9:00 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन शराब दुकानें 11:00 बजे तक खुली रहती है। इसके विरोध में कल देर रात गणेश भक्तों ने खजराना गणेश मंदिर से बंगाली चौराहा स्थित वाइन शॉप तक कैंडल मार्च निकाला। वह प्रशासन से मंदिर खोलो या शराब दुकान बंद करो को लेकर ज्ञापन सौंपा।



आपकों बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रही है। इससे निपटने के लिए विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के साथ साथ सारे धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहती है जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में खासा रोष है।

meena

This news is Content Writer meena