गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, मुस्लिम शादी में ''बप्पा'' कर रहे हैं Invite

2/10/2020 4:34:55 PM

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के सांवरियां कॉलोनी में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार इन दिनों चर्चा का बिषय बना हुआ है। इस परिवार ने हिंदू मुस्लिम एकता भाइचारे की एक अनोखी मिसाल पेश की है। दरअसल, इस मुस्लिम परिवार के दो बेटों के निकाह के लिए जो इनविटेशन कार्ड (आमंत्रण पत्र) छापा गया है। उसमें गणेश जी की फोटो लगाई गई है। इसके साथ ही गणेशाय नम: भी लिखा है।


PunjabKesari

इलाके में हो रही प्रशंसा
गंगा जमनी की एक अनोखी मिसाल पेश करने वाले परिवार के दो बेटों वसीम और अकरम शाह का निकाह 14 फरवरी को है। इस निकाह का न्योता जिस घर भी गया वहां उनकी तारीफ ही हुई है। शादी का कार्ड देखने के बाद मंदसौर विधायक ने तो फोन लगाकर दूल्हों को बधाई दी है। इस पर अकरम शाह का कहना है कि हमारे अब्बा(पिताजी) सुबराती शाह का निधन हो चुका है। उन्होंने दो बातें सिखाई। पहली जिस देश रहो उसके प्रति वफादार रहो। दूसरी बात इंसान को ऊपर वाले ने भेजा है। जब ऊपरवाले ने हम सबको एक जैसा बनाया तो हम क्यों आपस में एक-दूसरे को बांट रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News