जिला अस्पताल में गुटखा - तंबाकू की जांच कर रहे थे सुरक्षाकर्मी, युवक के पास मिला गांजा

Friday, Feb 14, 2025-10:24 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को गांजा के साथ पकड़ा है, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित युवक पर 200 रुपए का अर्थदंड लगाया और इसके बाद उसे अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार जिला अस्पताल में होमगार्ड कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जो अस्पताल आने वाले लोगों की तलाशी लेकर गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि जब्त कर रहे हैं।

 इसी क्रम में गुरुवार की सुबह जब एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पुड़िया में गांजा मिला। संदिग्ध ने अपना नाम संदीप कुमार शिवहरे निवासी सटई रोड़ छतरपुर बताया, जिससे 200 रुपए का अर्थदंड वसूल कर अस्पताल चौकी पुलिस के माध्यम से उसे सिटी कोतवाली थाना भेजा गया है।

PunjabKesariपकड़े गए युवक ने बताया कि जिला अस्पताल में उसकी दादी भर्ती हैं। उनकी देखभाल कर रहे भाई को वह खाना देने के लिए आया था। संदीप ने बताया कि वह शहर के एक मंदिर में रहता है और उक्त गांजा वह मंदिर के में रहने वाले एक बाबा के लिए लेकर जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News