ड्रग्स माफिया का जाल: जगदीशपुर की MD फैक्ट्री के बाद राजधानी एक्सप्रेस से गांजा तस्करी का भंडाफोड़
Saturday, Aug 23, 2025-03:01 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी एक्सप्रेस के जरिये गांजा सप्लाई करने वाले सिंडिकेट पर DRI ने बड़ा शिकंजा कसा है। ‘ऑपरेशन वीड आउट’ के तहत की गई कार्रवाई में DRI द्वारा बेंगलुरु,दिल्ली और भोपाल में दबिश दी गई और इस दौरान 72 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया। इस गांजा की इंटरनेशनल मार्केट में 72 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। इसके अलावा एक करोड़ रुपये भी ज़प्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : 92 करोड़ की ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा: सलीम डोला का भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री से गहरा नाता, 7 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर यात्रियों की जांच के दौरान गांजा पकड़ा गया। बेंगलुरु स्टेशन से राजधानी ट्रेन के जरिए दिल्ली भेजे जा रहे 29 किलो गांजे को जब्त किया गया। वहीं भोपाल जंक्शन पर 24. किलो गांजा बरामद हुआ, जिसको 19 अगस्त को राजधानी ट्रेन से बेंगलुरु से दिल्ली भेजा गया था। बाद में नई दिल्ली में इस सिंडिकेट के एक सहयोगी मास्टरमाइंड को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 1.02 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा बेंगलुरु में थाईलैंड से लौटे एक यात्री को होटल से दबोचा गया, जिसके पास से 17.958 किलो गांजा मिला। DRI की इस संयुक्त कार्रवाई में अब तक सभी पांच यात्री और सहयोगी मास्टरमाइंड गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी DRI ने भोपाल के जगदीशपुर में MD ड्रग्स बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि मध्यप्रदेश राजधानी एक्सप्रेस मार्ग पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।