ग्वालियर में भारी बारिश से तिघरा डैम लबालब, खोले गए सभी 7 गेट, कलेक्टर ने दिया खास संदेश..
Wednesday, Sep 11, 2024-05:43 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध पानी से लबालब हो गया, आपको बता दें कि बुधवार को अलर्ट और सायरन बजाने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी में तिघरा के सभी सात गेट खोल दिए गए हैं। तिघरा के गेट खुलने की सूचना मिलने के बाद शहर के लोग तिघरा पर पहुंचने लगे, इससे पहले सितंबर 2022 में तिघरा के गेट खोले गए थे, उस समय तीन गेट खोले गए थे।
ग्वालियर में अत्यधिक बारिश के चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने 12 सितंबर को स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा भी कर दी है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश रही जिसका नतीजा आज सभी के सामने आया है। बहुत खुशी का पल है गर्मी के मौसम में शहर वासियों ने पानी की बहुत बड़ी समस्या को देखा ऐसे में सभी को पानी की बर्बादी को होने से रोकना भी चाहिए।
आपको बता दें कि तिघरा बांध के भरने के बाद ग्वालियर के लोगों को उसका फायदा होगा क्योंकि अगर कुछ समय तक बांध के गेट खुले रहे तो जलस्तर मेंटेन रहेगा और इससे क्षेत्र की जनता की पेयजल आपूर्ति की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी।