गौर ने फिर दिया पार्टी विरोधी बयानः बोले-इस बार वैसी लहर नहीं है

11/1/2018 5:20:30 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए गौर ने कहा कि, इस बार 2013 जैसी मोदी लहर नहीं है। केंंद्रीय मंत्री की छवि उनके कार्यकाल के दौरान साफ रही है। किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन जिस तरह की 2013 में माहौल था, अब वैसी हवा नहीं है। 

गौर ने आगे कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में भाजपा अच्छे प्रत्याशियों को टिकट देगी और चौथी बार फिर सरकार बनाएगी। इसके बाद उन्होंने अपनी दावेदारी पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि, गोविंदपुरी सीट से कृष्णा गौर को टिकट मिलने की उम्मीद है। पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला ले रही है। अगर मुझे इस बार टिकट नहीं मिलता है तो मैं पार्टी के लिए काम करूंगा। साथ ही अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी करूंगा। 

बता दें कि गौर कई बार अपनी ही पार्टी के विरोध में बयान दे चुके हैं। बीजेपी ने फार्मूला 70 के तहत उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था। अब भले ही गौर पार्टी को जीत दिलाने की बात कर रहे हों लेकिन उनका यह बयान पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar