'जरूरत पड़ी तो गौशाला बनाने में खर्च करूंगा पूरी विधायक निधि'

1/15/2019 12:44:26 PM

भिंड: बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो पूरी की पूरी निधि गौशाला बनाने में खर्च करूंगा। संजीव ने कहा कि जिले में आवारा गौ वंश से किसान बेहद परेशान हैं। शहर में भी सड़कों काफी संख्या में मवेशी दिखाई देते हैं। सैकड़ों आवारा गाय घूमती हुई दिखाई देती हैं, इस पर लगाम लगाने के लिए बड़ा काम करने की आवश्यकता है।


 

बीएसपी विधायक ने ग्वालियर के मालनपुर में खोले जा रहे सैनिक स्कूल पर भी रोक लगवाने की बात कही। संजीव सिंह ने कहा कि 'सैनिक स्कूल जिला मुख्यालय के आसपास ही खुलेगा इसके लिए चाहे मुझे किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े।' विधायक ने कहा कि 'कैसे कोई स्कूल विकराल प्रदूषण वाले औद्योगिक क्षेत्र में खोला जा सकता है स्कूल के लिए स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होती है जो भिंड के आसपास मौजूद है।' बता दें कि इस अवसर पर बीएसपी विधायक संजीव सिंह और डॉ रामलखन सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar