GIS में पहुंचे गौतम अडानी, कहा- MP में बहुत संभावनाएं हैं, मुख्यमंत्री मोहन ने किया स्वागत

Monday, Feb 24, 2025-10:27 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में कुछ ही देर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी GIS 2025 का आगाज करेंगे। इस समिट में शामिल होने के लिए बड़ी हस्तियों के पहुंच रहे हैं। गौतम अडानी सहित कई बड़े उद्योगपति पहुंच चुके हैं। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे है। मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं।

CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ...

प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है...

आपके आगमन से मध्यप्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News