गौतम गंभीर ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में लिया आशीर्वाद, बोले - बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया

Friday, Jan 16, 2026-03:09 PM (IST)

उज्जैन: (विशाल ठाकुर): भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आज उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर उनके साथ टीम के बैटिंग कोच शीतांशु कोटक भी मौजूद रहे।

गौतम गंभीर ने भस्म आरती में सम्मिलित होकर विधि-विधान के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए और श्रद्धालुओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महाकाल के दर्शन से मन को अद्भुत शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

कोच ने यह भी बताया कि व्यस्त खेल जीवन के बीच आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण उनके लिए आत्मिक बल और मानसिक ऊर्जा का स्रोत है। उनका कहना था कि यह अनुभव न केवल व्यक्तिगत जीवन बल्कि पेशेवर क्षेत्र में भी प्रेरणा देता है।

PunjabKesariमंदिर परिसर में गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक को देखकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने क्रिकेट जगत की इस जानी-मानी हस्ती के दर्शन कर खुशी जाहिर की। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने गौतम गंभीर का पारंपरिक तरीके से स्वागत और सम्मान किया।

ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी प्राचीन परंपराओं और विशेष भस्म आरती के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन तड़के होने वाली भस्म आरती में देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होते हैं और भक्ति के इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनते हैं।

गौतम गंभीर के महाकाल मंदिर आने से न केवल क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, बल्कि श्रद्धालु भी अपने आस्था स्थल पर किसी विशेष प्रेरणा का अनुभव कर रहे हैं। उनके दौरे से यह स्पष्ट हुआ कि आध्यात्मिक शक्ति और खेल जगत का तालमेल किसी भी व्यक्ति को मानसिक और आत्मिक मजबूती प्रदान कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News