बारिश और आंधी तूफान में जेन्ट्री बोर्ड गिरा, रिक्शा का पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

6/17/2021 8:10:10 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): स्वच्छता में लगातार चार बार नंबर 1 आने वाले इंदौर में देर रात हुई मानसून की पहली बारिश में जहां शहर कई सड़कें तालाब बन गई, वहीं आज दोपहर हुई बारिश में एक जेन्ट्री गेट ऑटो रिक्शा पर गिर गया। देर रात करीब करीब 2 घंटे हुई मूसलाधार बारिश में कई वाहन पानी में से गुजरने पर बंद हो गए।



घटना आज दोपहर की है फिर एक घंटे की तूफानी बारिश में एमआर 4 उज्जैन रोड पर नगर निगम का रोड जेन्ट्री गेट धराशाई होकर गिरा, इस दौरान वहां से एक लोडिंग रिक्शा गुज़र रहा था जिसका पिछला हिस्सा गेट के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने बताया, रिक्शा चालक इस हादसे में बच गया वरना उसकी जान भी जा सकती थी।


घटना के बाद से इस सड़क पर वाहनों की क़तार लग गई, जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम पहुंची और गेट हटाने का काम शुरू किया गया। आपको बता है इसके पहले भी जब बारिश हुई थी तब सड़कों पर 1 फिट से अधिक पानी जमा हो गया था उस समय भी नगर निगम की पोल खुल गई थी।

meena

This news is Content Writer meena