स्वास्थ्य विभाग के दावे की खुली पोल, आग से जली बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर लेटाकर ले जाने का वीडियो वायरल

3/31/2022 5:09:22 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): सिस्टम को शर्मसार करने और स्वास्थ्य के विकास के दावों की पोल खोलती एक खबर सिंगरौली के देवसर क्षेत्र (Devsar area) के एक गांव से आई है। यहां आग से जली बच्ची को सिंगरौली ले जाने के लिए एंबुलेंस (No ambulance to take you to hospital) तक मुहैया नहीं हो पाए। जिसके बाद मजबूरन बच्ची के परिजन उसे बाइक पर लेटाकर, सिंगरौली के वैढन स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद बच्ची को बाइक पर लेटाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video of lying on bike goes viral ) हो रही है। विकास के दावों की पोल खोलता यह मामला शायद पहला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले स्वास्थ्य विभाग की ओर से आ चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन सब से कुछ भी नहीं सीखा। 

PunjabKesari

विधायक के दावों की खुली पोल 

पिछले दिनों देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा (Devsar MLA Subhash Ramcharit Verma) ने प्रेस कांफ्रेंस करके दो साल के अपने विकास के दावे गिनाए थे। लेकिन इस ताजा मामले ने विधायक के उन तमाम दावों को आईना दिखा दिया है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले सरई थाना के गन्नई गांव में बाइक सवारों का भीषण एक्सीडेंट हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और 108 को फोन लगाया। लेकिन किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल पाई और एक बाइक सवार घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में जब सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि आप के माध्यम से ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है, हम इसकी जांच करवाएंगे कि आखिर एंबुलेंस क्यों नहीं मिली और अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News