जबलपुर में महिला ने युवती को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Wednesday, Dec 18, 2024-11:25 PM (IST)

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला ने युवती की हत्या कर दी है। आरोपी महिला ने पति के साथ अवैध संबंध होने के शक में युवती को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। माढ़ोताल थाना इलाके की यह पूरी घटना है। जहां अनिका मिश्रा ने शिखा मिश्रा को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने युवती के गर्दन, पीठ और पेट पर ताबड़तोड़ कई वार किए। 

वारदात के दौरान बीच बचाव करने आई सोनम रजक भी घायल हो गई है, सोनम रजक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर अनिका मिश्रा को शिखा मिश्रा पर उसके पति से अवैध संबंध होने का शक था। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी महिला का युवती से विवाद हो चुका था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News