स्कूटी पर घूम रहे थे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, डिक्की में मिला ऐसा सामान कि पुलिस भी रह गई हैरान!
Sunday, Sep 28, 2025-12:46 PM (IST)

रीवा। प्यार का नशा तो सुना था, लेकिन यहां तो प्रेमी-प्रेमिका मिलकर असली नशे की तस्करी कर रहे थे। स्कूटी पर शहर की सड़कों पर घूमते हुए ये कपल पुलिस की नज़र में आम प्रेमी-प्रेमिका लग रहे थे। लेकिन जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोककर स्कूटी की डिक्की खुलवाई, तो वहां से मिला 110 सीसी कोरेक्स का स्टॉक।
पुलिस भी हैरान रह गई कि गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मिलकर शहर में सप्लाई कर रहे थे।
आरोपी की पहचान चुन्नू उर्फ दुर्गेश प्रजापति और उसकी प्रेमिका मधु साकेत के रूप में हुई है।
यह जोड़ी स्कूटी के जरिए अलग-अलग इलाकों में नशे की खेप पहुंचाती थी।
कोरेक्स पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी गुपचुप सप्लाई विंध्य क्षेत्र में लगातार जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और कोर्ट से जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस का मानना है कि रीवा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी कोरेक्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। सवाल यही उठ रहा है कि जब बार-बार पकड़ धकड़ हो रही है, तो फिर यह कारोबार रुक क्यों नहीं रहा?