CBSC 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा, इंदौर ने MP को दिए दो टॉपर

5/3/2019 10:33:04 AM

इंदौर: गुरुवार को सीबीआई ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार रिजल्ट मात्र 28 दिन में जारी कर दिया गया। इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियां ने बाजी मारी है और बेहतर अंक लाने में सफल रही हैं। कई विषयों में 100 अंक लाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।



मध्य प्रदेश के कामर्स और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में दो लड़कियां टॉपर रहीं हैं। इनमें इंदौर की लिची शर्मा को कॉमर्स में 99 फीसदी अंक मिले हैं। जबकि ह्यूमेनिटीज में आर्मी पब्लिक स्कूल महू की दिव्यजोत साहनी को 99.2 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में भी जेइेई में दो बार के टॉपर रहे इंदौर के ध्रुव अरोरा ने 98 फीसदी अंक लाकर बाजी मारी है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR