10वीं बोर्ड की परीक्षा में इंदौर की छात्राओं ने मारी बाजी, गीता यादव और महू की कविता रही टॉपर

7/4/2020 1:40:08 PM

इंदौर(गौरव कंछल): माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दोपहर 12:00 बजे दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए। शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में प्रदेश और जिले में छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं इंदौर जिले में 20 से अधिक छात्रों ने प्रवेश सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें इंदौर की गीता यादव और महू की कविता ने पहला स्थान हासिल किया।



छात्राओं ने मारी बाजी
इंदौर के संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले का परीक्षा परिणाम 68.86% रहा, जिसमें प्रथम पांच छात्रों में दो छात्राएं शामिल है, जिन्होंने 300 में से 295 अंक हासिल किए हैं। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते राज्य शासन के आदेश के बाद 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में दो प्रश्न पत्रों में जनरल प्रमोशन दिया गया है। जिसका लाभ प्रदेश के सभी छात्रों को दिया गया है। संभागीय अधिकारी देवेंद्र सोनवानी के अनुसार, इंदौर की गीता यादव ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गीता ने 300 में से 295 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणामों में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी बाजी मारी है जिसमें जिले के महू ब्लाक की छात्रा कविता ने सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।

meena

This news is Edited By meena