MP में स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे, बिना डॉक्टर के एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

6/13/2019 12:51:07 PM

छतरपुर (कीर्ति राजेश चौरसिया): छतरपुर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है। गर्भवती महिला को वक्त पर इलाज मुहैया न होने पर उसने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है। ये सारा वाकया ढिलापुर निवासी अंजली यादव (प्रसूता) के साथ पेश आया है। अचानक सुबह प्रसव पीड़ा के चलते उसे परिजनों ने 108 एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। मगर गर्भवती महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि सड़क किनारे ही एंबुलेंस में डिलीवरी करवानी पड़ी।

गनीमत ये रही कि बिना किसी आशा वर्कर और डॉक्टर की गैरमौजूदगी में नवजात का जन्म हुआ। वहीं जन्म के बाद से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में बच्चों के स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

meena

This news is meena