सुनहरा मौका! मेले से वाहन खरीदने वालों को आज से रोड टैक्स में 50% की बंपर छूट
Monday, Jan 19, 2026-10:28 AM (IST)
ग्वालियर। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस समय ग्वालियर व्यापार मेला सबसे फायदेमंद ठिकाना साबित हो रहा है। मेले में रोड टैक्स पर 50% की छूट, कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स और GST में कमी का सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। यही वजह है कि न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी लोग ग्वालियर पहुंचकर वाहन खरीद रहे हैं।
25 दिन में रिकॉर्ड बुकिंग
मेला शुरू हुए अभी 25 दिन ही हुए हैं और अब तक 8 हजार से ज्यादा वाहनों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। रोड टैक्स छूट का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 19 जनवरी से टैक्स में 50% की छूट लागू हो जाएगी, जिसके साथ ही वाहनों की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
पिछले साल से भी सस्ती कारें
रोड टैक्स छूट और GST कम होने का असर सीधे कीमतों पर दिखाई दे रहा है। 2025 में वैगन-आर LXI CNG की कीमत: ₹6,57,080 2026 में वही कार: ₹6,40,396 यानी ग्राहकों को करीब ₹17 हजार का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।
उज्जैन नहीं, ग्वालियर क्यों?
हालांकि उज्जैन का विक्रमोत्सव मेला भी 16 जनवरी से शुरू हो चुका है और वहां भी 50% रोड टैक्स छूट है, लेकिन फिर भी लोग ग्वालियर को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं - ग्वालियर व्यापार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है
रजिस्ट्रेशन नंबर फैक्टर
उज्जैन से वाहन खरीदने पर मिलता है MP-13 नंबर, जिसे कई व्यापारी शुभ नहीं मानते ग्वालियर से मिलता है MP-07, जिसे ज्यादा शुभ माना जाता है इसी कारण पिछले साल ₹50 लाख से ₹2 करोड़ कीमत की 128 लग्जरी कारें सिर्फ ग्वालियर मेले से बिकी थीं।
लग्जरी से लेकर बजट तक, हर सेगमेंट मौजूद
मेले में मारुति, टाटा, महिंद्रा, किया, हुंडई, रेनॉल्ट, जीप, सिट्रॉन और लग्जरी ब्रांड मर्सिडीज, ऑडी, BMW के स्टॉल लगे हैं। सभी कंपनियों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है और अधिकतर शोरूम पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
जल्द डिलीवरी , डबल फायदा
जो ग्राहक मेले से जल्द डिलीवरी ले रहे हैं, उन्हें रोड टैक्स छूट ,कंपनी ऑफर्स और कम GST का डबल फायदा मिल रहा है।
121 साल पुराना एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत 1905 में महाराज माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। पहले यह पशु मेला था, जो समय के साथ व्यापार मेले में बदला और आज एशिया के सबसे बड़े व्यापार मेलों में शुमार है। सस्ती कीमत, भरोसेमंद मेला, शुभ रजिस्ट्रेशन नंबर और लग्जरी विकल्पों की भरमार.. ग्वालियर व्यापार मेला इस समय देश का सबसे बड़ा ऑटो डेस्टिनेशन बन चुका है।

