संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया वापसी का ऐलान

2/12/2020 4:29:46 PM

भोपाल: प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। निलंबित डॉक्टरों की बाद अब प्रदेश सरकार निष्कासित हुए 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी का ऐलान किया है। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम के ऐलान के बाद हाई पॉवर कार्य परिषद ने नौकरी में वापसी को मंजूरी दी। इस कार्य परिषद के अध्यक्ष सीएस एसआर मोहंती हैं।



दरअसल, मध्य प्रदेश में वॉटर शेड मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया गया था। अब सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी शासन में कई संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया था और जिसके बाद कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर कई प्रदर्शन और आंदोलन भी किए थे, कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले इन्हें बहाल करने का वादा किया था, जिसे अब वो पूरा कर रही है।सरकार ने इनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए है।

meena

This news is Edited By meena