यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे बुक करा सकेंगे टिकट

9/12/2018 11:33:00 AM

जबलपुर : शहर की लाइफ लाइन मेट्रो बसों में सफऱ करने वाले यात्रियों के लिए खुषखबरी है। अब बस की भीड़भाड़ में टिकट के लिए परेशानी से निजात मिलने वाला है। यात्री अब सफर शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड जल्द ही एक एप लॉन्च करने जा रहा है।

मेट्रो बस में सफर के दौरान भीड़भाड़ होने पर टिकट को लेकर काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं कभी-कभी नकद राशि जेब में न होने से भी यह परेशानी बढ़ जाती है। अब इन समस्याओं से जल्द ही राहत मिलने वाली है। जेसीटीएसएल ने इसका विकल्प ढूंढ लिया है। कंपनी इसके लिए एक मोबाइल एप तैयार करा रहा है। इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल से न सिर्फ टिकट बुक करा सकते हैं, बल्कि आने वाले समय में मेट्रो बस की सीट भी इसी एप से बुक करा सकेंगे।

इस तरह होगी बुकिंग
सबसे पहले अपने मोबाइल पर जेसीटीएसएल का एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसे लॉग इन कर टिकट बुक कर सकते हैं। सफर के दौरान बस कंडेक्टर को अपना बार कोड दिखाना होगा, ताकि वह आपकी टिकट कंफर्म कर सके।

suman

This news is suman