70% अंक वाले गरीब छात्रों के लिए खुशखबरी, अब कॉलेज में नहीं लगेगी फीस

6/10/2018 3:41:06 PM

भोपाल:  70 प्रतिशत नंबर लाने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशबरी है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ऐसे स्टूडेंट्स की उच्च शिक्षा का खर्च अब सरकार उठाएगी। इस बार मेधावी छात्र योजना में सुधार किया गया है। सरकार इस सत्र से स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति में आने वाले अंतर की राशि भी देगी। इसके अलावा असंगठित श्रमिक योजना में पंजीयन कराने वाले परिवार के स्टूडेंट्स को भी फीस में छूट मिलेगी। इससे योजना का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। 

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

  • जिनके परिवार की आय 6 लाख या इससे कम हो। 
  • परिवार के पास BPL कार्ड या स्टूडेंट एससी, एसटी वर्ग के हों। 
  • इसी सत्र में एमपी बोर्ड से बारहवीं में 70 प्रतिशत और CBSE, ICSE से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट।

     

suman

This news is suman