यात्रियों के लिए खुशखबरी, हैदराबाद के लिए इंदौर से नई उड़ान शुरू

10/1/2018 4:14:07 PM

इंदौर  : इंदौर एयरपोर्ट से सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे हैदराबाद के लिए एक नई फ्लाइट ने उड़ान भरी। सोमवार को एयरपोर्ट से चार नई उड़ान शुरू होने जा रही हैं। इससे इंदौर से हैदराबाद के बीच आने और जाने वाली उड़ानों की संख्या 12 हो जाएगी। उड़ानों का संचालन एयर एशिया द्वारा किया जा रहा है। 24 घंटे खुला रहने के बाद देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, फ्लाइट्स और माल परिवहन में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखकर फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा रही है।  
शेड्यूल के अनुसार एक उड़ान सुबह 7.35 बजे हैदराबाद से निकली जो 8.55 बजे इंदौर पहुंची। यह इंदौर से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर 11 बजे वापस हैदराबाद पहुंचेगी। एक अन्य उड़ान 4.55 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 6 बजे इंदौर पहुंचेगी और एक इंदौर से शाम 5.15 बजे निकलकर 7 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।एयरपोर्ट\ अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट पर अप्रैल से अगस्त के बीच पिछले साल की अपेक्षा उड़ानों की संख्या में 36 प्रतिशत और यात्रियों की संख्या में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अप्रैल से अगस्त 2017 में इंदौर एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 8 लाख 96 हजार 360 थी, जबकि इस साल इस अवधि में यात्रियों की संख्या में 11 लाख 90 हजार 66 हो चुकी है। 
 

suman

This news is suman