कोरोना संकट के बीच मंदसौर से अच्छी खबर, अब तक 14 मरीजों ने जीती जंग, एक्टिव केस हुए 39

5/15/2020 6:14:14 PM

मंदसौर(प्रीत शर्मा): मंदसौर में बीते दिनों लगातार सामने आए कोरोना मामलों के बाद अब अच्छी खबरे सामने आ रही है। बीते दिनों कोरोना संक्रमित आये कुछ चुनिंदा क्षेत्रों के मरीज अब स्वस्थ हो रहे है। दो दिनों पूर्व ही 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी तो वहीं आज शुक्रवार को 2 और कोरोना मरीजों को कोविद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।



जानकारी के अनुसार मंदसौर में बीते दिनों लगातार कोरोना के कई मामले सामने आ रहे थे। जिनका उपचार शहर के ही सिद्धि विनायक अस्पताल में जारी था। यहां भर्ती कई कोरोना मरीजों में से अब तक 14 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और ये मरीज ज़िंदगी में नया हौंसला भरकर अपने घर लौट गए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। विभाग की माने तो डिस्चार्ज हुए मरीजो को स्वयं की सुरक्षा को लेकर कई तरह की सावधान बरतने के उपाय भी बताए गए है। दूसरी ओर मंदसौर में लगातार बढ़ रहे मरीजों का आंकड़ा अब कम होता दिखाई दे रहा है। अब तक जिले में कोरोना के कुल 57 मामलों में से 14 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद और 4 की मौत हो जाने के बाद अब मात्र 39 एक्टिव केस बचे हैं। इन कोरोना मरीजों का उपचार भी लगातार जारी है।

meena

This news is Edited By meena