खुशखबरी:  दिवाली से पहले गिरे पटाखों के दाम, जानिए इस साल कितने प्रतिशत मिलेगी छूट

10/14/2018 10:51:16 AM

भोपाल: इस साल दीवाली खास होने वाली है, पटाखाप्रेमी दिल खोलकर पटाखे फोड़ सकते हैं, वो भी कम कीमत में। दिवाली से पहले पटाखों में 40 से 55 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बार पटाखों बाकी सालों की तुलना में सस्ते बिकेंगें। इसके पीछे केन्द्र सरकार द्वारा लगाई जा रही जीएसटी है। वही पटाखे के पैकेट पर एमआरपी के प्रिंट में भी अंतर आया है। 2017 में एमआरपी की साधारण चिट लगी रहती थी, लेकिन इस बार बार कोड के साथ पूरी जानकारी लिखनी पड़ी है। हालांकि इससे उत्पादक औऱ दुकानदार को ज्यादा मुनाफा नही हो पाएगा।

अभी तक पटाखों के पैकेट पर एमआरपी से वास्तविक रेट का पता ही नहीं चला पाता था। पटाखा विक्रेता ग्राहक को उनकी एमआरपी के पैसे जोड़कर 15 से 30 फीसदी तक छूट दे देता था। इससे लोगों को पटाखे महंगे मिलते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने पटाखों पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया। जीएसटी की वजह से वास्तविक रेट प्रिंट हुए हैं। जिसके चलते रेट प्रिंट के आधार पर ही उत्पादक को एमआरपी के मान से ही जीएसटी देना पडेगा।   मतलब यह कि 100 रुपए वाला पटाखे का डिब्बा 60 से 70 रुपए में मिल जाएगा और इस पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी।  
 

suman

This news is suman